वाशिंगटन,(media saheb) व्हाइट हाउस ने ईरान पर हमले के लिए सेना से योजना तैयार करने की मांग की है। दरअसल, पिछले साल इराक में अमेरिकी राजनयिक के आवास के पास हुए हमले की वजह से ऐसा कहा गया है। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। हालांकि यह पेंटागन और विदेश मंत्रालय के लिए एक चिंता का विषय है, लेकिन व्हाइट हाउस ने ऐसा पहली बार नहीं कहा है। समाचार पत्र ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की खबर के मुताबिक, ईरान से जुड़े एक ग्रुप ने सितम्बर, 2018 में बगदाद में अमेरिकी दूतावास के राजनयिक निवास पर किए मोर्टार हमला किया था ।
इसके बाद यह कदम उठाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) ने पेंटागन से छोटे स्तर के हमले पर कड़ी प्रतिकिया देने की मांग की है। इसके तहत इस्लामिक रिपब्लिक के खिलाफ हमला भी किया जा सकता है। उसने कहा कि एनएससी ने इराक और सीरिया में हमलों का जवाब देने के लिए विकल्प सुझाने की भी मांग की है। हालांकि इस समय मध्य पूर्व के दौरे पर गए विदेश मंत्री माइक पोम्पियों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे पूरी तरह से इनकार कर दिया।(हि.स.)।