इटानगर, (media saheb.com) कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (केएआई) ने अरुणाचल प्रदेश के पी नोबिन जोमोह को विश्व कराटे चैंपियनशिप- 2019 के तहत डब्ल्यूकेएफ कराटे-1 सीरीज ए में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। यह प्रतियोगिता ऑस्ट्रिया के सेलजबर्ग में आगामी 01 से 03 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
ज्ञात हो कि जोमोह वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के पद सेवारत हैं।(हि.स.)।