नई दिल्ली, (mediasaheb.com) वायुसेना के विशेष विमान से शुक्रवार देर रात विंग कमाडर अभिनंदन दिल्ली पहुंच गए । दिल्ली पहुंचने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विट कर कहा कि वेलकम होम विंग कमाडर अभिनंदन वर्धमान।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत को आपके साहस और कर्तव्य की भावना पर और आपकी सभी गरिमा के ऊपर गर्व है। आपको और हमारी पूरी वायु सेना को भविष्य में हर सफलता की कामना। ” दिल्ली पहुंचने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्विट कर अभिनंदन को बधाई दी और कहा कि उन पर समूचे देश को नाज है।
उल्लेखनीय है कि लगभग 60 घंटा पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद शुक्रवार रात 9.30 बजे उन्हें पाकिस्तान ने भारतीय सेना को सौंपा। जिसके बाद अभिनंदन वायुसेना के विशेष विमान से रात एक बजे दिल्ली पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद अभिनंदन को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भारतीय सेना के रिसर्च एंड रेफरल (आरआर) हॉस्पिटल में मेडिकल भर्ति किया गया है। इससे पहले दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचने पर माता-पिता और पत्नी पालम एयरपोर्ट पर मौजूद थें।(हि.स.)।