बिलासपुर (mediasaheb.com) फोरम ऑफ़ विमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) का 31वा नेशनल मीट दिनांक 12.02.2021 को वर्चुवल माध्यम से आयोजित किया गया। इस मीट में मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार अध्यक्ष स्कोप व विषिष्ट अतिथि श्री अतुल सोबती डीजी स्कोप एवं अतिशी मरलिना मुख्य वक्ता थी। ‘‘न्यू नार्मल: अपारच्यूनिटी एवं रिस्क‘ विषय पर आयोजित इस नेशनल मीट में विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के लगभग 700- से अधिक महिला प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में संबंधित विषयों पर चर्चा सत्र आयोजित किए गए, जिसमें विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के महिला निदेषकों एवं विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। प्रातः 9.30 से एसईसीएल मुख्यालय प्रषासनिक भवन के मुख्य सभाकक्ष में एसईसीएल विप्स की नामित महिला अधिकारी एवं कर्मचारी जो कि मुख्यालय बिलासपुर एवं विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयेां में कार्यरत हैं वर्चुअल माध्यम से इस सम्मेलन में षामिल हुई।
इस सम्मेलन के आयोजन में एसईसीएल विप्स की श्रीमती अनुपमा टेम्भुर्णीकर समन्विका विप्स, श्रीमती प्रीति निमजे सह-समन्वयिका विप्स, श्रीमती नमिता दीक्षित सचिव वेस्टर्न रिजन, श्रीमती शैलजा दाभाड़े सचिव विप्स, सुश्री चम्पा भट्टाचार्य सह-सचिव विप्स, श्रीमती संगीता वझलवार कोषाध्यक्ष विप्स की उल्लेखनीय प्रयास रहा।(the states. news)