दुर्ग (mediasaheb.com) | छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के चलते सियासी पारा और नेताओं का मिजाज भी गर्म है। भिलाई शहर में पार्षद पद के टिकट के लिए दो कांग्रेसी नेता आपस में ही भिड़ गए। रविवार को विधायक अरुण वोरा के पद्मनाभपुर स्थित मकान में बैठक रखी गई थी। तकियापार वार्ड से पार्षद अब्दुल गनी व वहीं के पूर्व पार्षद विंसेंट डिसूजा यहां आपस में भिड़ पड़े। कार्यकर्ताओं के बीच ही दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। बाद में वोरा ने उन्हें शांत कराया। इधर वार्ड-31 से टिकट की दावेदारी कर रहे मदन जैन व वहां से पूर्व पार्षद रहे अमृत लोढ़ा समर्थकों के बीच कथित रूप से कहासुनी हुई। बाद में वोरा ने मदन जैन को अलग से कमरे में ले जाकर बात की।
विधायक अरुण वोरा पिछले करीब 4 दिनों से शहर से बाहर रहे। रविवार को जैसे ही उनके आने की खबर पहुंची। सुबह आवेदन लेकर दावेदारों का पहुंचना शुरू हो गया। इस बीच वार्ड-8 से विंसेंट डिसूजा ने भी आवेदन किया। मौके पर वहां से पार्षद अब्दुल गनी भी मौजूद थे। कथित रूप से हुए कटाक्ष के बाद पुरानी बातों व हारजीत को लेकर तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। गनी ने जहां से इसे सीनियर नेताओं को अपमान बताया।