4 जनवरी से 11 जनवरी तक चलेगा सत्र
रायपुर(media saheb) छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का प्रथम शीतकालीन सत्र आगामी 4 जनवरी से 11 जनवरी तक आहूत होगा। विधानसभा में शासकीय कार्य सुचारू एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने के दृष्टिकोण से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने रायपुर शहर के ज्ञानगंगा स्कूल टर्निंग बलौदाबाजार रोड से विधानसभा जीरो प्वाईंट, अवंतिबाई चौक से व्ही.आई.पी. तिराहा जीरो प्वाईट तक, बरौदा चौक से जीरो र्प्वाइंट तक तथा कंचना मोड से धनेली मोड तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत उक्त उक्त क्षेत्र को सभा, समारोह, प्रदर्शन, जुलुस एवं अन्य प्रकार के प्रदर्शनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है। यह प्रतिबंध 4 जनवरी से 11 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा।