बजट सत्र में गुढ़ियारी में 100 बिस्तरों के अस्पताल की मांग रखी
रायपुर(media saheb.com) विधानसभा सत्र में पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने आज विधानसभा सत्र में जनता के हित मे रखी बात विधायक विकास उपाध्याय ने सरकार को स्वास्थ्य की ओर ध्यान अग्रसर कराया विकास उपाध्याय ने कहा कि रायपुर शहर में स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज से संचालित 50 बिस्तर के ओटी को पुनःशुरू करे.
जिससे आमजन को इलाज के लिए भटकना न पड़े और आम जनता को सभी सुविधा मिले इसके साथ ही उन्होंने गुढ़ियारी परिक्षेत्र में 100 बिस्तरों युक्त अस्पताल शुरू करने की मांग विधानसभा के अध्यक्ष के समक्ष रखी, रायपुर शहर का सबसे पुराना एवं प्रतिष्ठित अस्पताल जो पिछली सरकार की अनदेखी के कारण आज भी सुविधाओ से मोहताज है 720 युक्त अम्बेडकर अस्पताल में मरीजो के साथ-साथ उनके परिजनों के लिए सर्व सुविधायुक्त प्रतीक्षालय और दाल भात केंद्र की मांग रखी साथ ही विशेष वाहन की सुविधा को बढ़ाया जाए.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत ने पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय का उदाहरण देकर विधायको को बताया कि अन्य विधायको बजट अनुदान मांगो में विधायक विकास उपाध्याय की तरह अपने क्षेत्र की बात करना चाहिये विधायक ऐसा हो जनता के हित की बात को सरलता और मजबूत तरीके से विधानसभा में रखे विकास उपाध्याय ने बजट सत्र में विधानसभा में मितानिनों की संख्या बढ़ाने साथ ही पश्चिम विधानसभा में चलित मोबाइल यूनिट का संचालन बढ़ाने की बात भी विधानसभा में रखे गरीब और मध्यम वर्गीय के बारे में ध्यानाकर्षित करते हुए.|
विकास उपाध्याय ने शहर में जेनेरिक मेडिसिन स्टोर खोलने ओर शहर में सरकारी शव वाहन को बढ़ाने की बात सामने रखे ,मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा का नई योजना शुरू होने तक संचालन जारी रख निजी चिकित्सक से स्मार्ट कार्ड भुगतान के लंबित मामलों को जल्द से जल्द निवारण कर स्मार्ट कार्ड से निजी अस्पतालों में इलाज जल्द से जल्द शुरू करने की मांग रखी जिससे आमजन को सुविधा मिल सके आज स्मार्ट कार्ड बंद होने से मध्यम और गरीब परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विधायक विकास उपाध्याय ने अपनी बात विधानसभा में रखने के बाद अपना स्थान ग्रहण किया.