मुंबई, (media saheb.com) बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल का नाम ‘दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट कलाकारों’ की लिस्ट में शामिल हो गया है।
विद्युत फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टंट और एक्शन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। विद्युत जामवाल का नाम ‘दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट कलाकारों’ के लिस्ट में शामिल हो गया है।विद्युत ने इसका स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
‘जय हिंद, कलारीपयट्टू।’
गौरतलब है कि विद्युत का नाम जेट ली, जैकी चैन,
ब्रूस ली, जॉनी ट्राई गुयेन,
स्टीवन सीगल, डोनी येन, टोनी जा जैसे दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट कलाकारों के साथ लिस्ट में शामिल हो गया है।(वार्ता) (the states. news)
विद्युत जामवाल का नाम ‘दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट कलाकारों’ की लिस्ट में शामिल

Previous Articleशेयर बाजार पर दिखेगा जीडीपी के आंकड़ों का असर
Next Article विवेक ओबेरॉय कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद के लिए आगे आए