सीपत:आशुतोष गुप्ता (media saheb.com) वित्तीय समावेशी योजनाओं पर भारत सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय बिलासपुर द्वारा द्वारा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम खोंधरा में एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सरपंच रामलाल कुर्रे, उपसरपंच शेषनारायण, रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर फील्ड आउटरीच बिलासपुर के प्रभारी अधिकारी के व्ही गिरी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं मुद्रा योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी योजनाएं बैंक में संचालित है। दुर्घटना के समय परिवार को आर्थिक परेशानी न आए व आर्थिक सहायता हो जाए इसके लिए यह बीमा कराना महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की भी विस्तृत जानकारी दी।
वही ग्रामवासियों से अपील करते हुए सरपंच रामलाल कुर्रे ने कहा कि आप सभी बैंक से जुड़कर जानकारी लेकर अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाएं। जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी हो वो बैंक में खाता खुलवाएं। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम के उपसरपंच शेषनारायण ने कार्यक्रम को प्रभावशाली व जनकल्याणकारी बताया। जन जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों व ग्रामवासियों को शामिल कर महिला एवं पुरूष वर्ग में रंगोली, कुर्सी दौड़ व प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया। रंगोली मे कु मीनाक्षी, कुर्सी दौड़ में कु गायत्री , रामबाई, मोहन सिंह कोराम प्रथम रहे। ग्राम में एक जन जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन के व्ही गिरी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

