मुंबई, (media saheb.com) सुपरहिट तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा‘ में ऋतिक रौशन और सैफ अली खान काम करते नजर आयेंगे।
बॉलीवुड में काफी समय से सुपरहिट तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक की चर्चा चल रही है। विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक के लिए ऋतिक रौशन और सैफ अली खान को फाइनल कर लिया है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक के लिए मेकर्स ने ऋतिक रौशन और सैफ अली के नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया है कि हिंदी रीमेक का निर्देशन भी तमिल ‘विक्रम वेधा’ के डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री ही करेंगे। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू कर दी जाएगी और इसे 30 सितंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि फिल्म में सैफ अली खान तमिल स्टार आर माधवन का किरदार निभाते दिखेंगे, जबकि ऋतिक रोशन विजय सेतुपति के किरदार को निभाते दिखेंगे। फिल्म को नीरज पांडे, रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।(वार्ता) (the states. news)
Previous Articleपेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने पर कमलनाथ का तंज
Next Article दक्षिण बस्तर में CORONA ने फिर दी दस्तक

