मुंबई (mediasaheb.com) छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैं‘ से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली मशहूर अभिनेत्री हिना खान की डेब्यू फिल्म ‘हैक्ड‘ ( #Hacked ) सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हिना खान के अलावा रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कड़ भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और हाल ही में फिल्म से हिना का फर्स्ट लुक भी सामने आया था। वहीं फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने ट्वीट किया-‘विक्रम भट्ट की अगली फिल्म ‘हैक्ड’ ( #Hacked ) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गया है। फिल्म में हिना खान, रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कड़ मुख्य भूमिका में होंगे। अमर पी. ठक्कर और कृष्णा भट्ट द्वारा निर्मित यह फिल्म 7 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी। फिल्म को जी स्टूडियो प्रस्तुत करेगा!’
फिल्म में हिना खान एक फैशन मैगजीन की संपादक के किरदार में होंगी। फिल्म में हिना के अपोजिट रोहन शाह होंगे, जो फिल्म में 18 साल के युवक का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में रोहन का हिना के प्रति प्रेमी जूनून को दिखाया गया है। साथ ही फिल्म में साइबर क्राइम ( #cyber crime )के बारे में दिखाया जाएगा। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हैक्ड’ को अमर पी. ठक्कर और कृष्णा भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 7 फरवरी,2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।