पटेल समाज ने धूमधाम से मनाई शाकम्भरी जयंती
सीपत, (media saheb) समीप के ग्राम जेवरा (खोन्दरा) में पटेल समाज के द्वारा माँ शाकम्भरी जयंती मनाई गई। इस दौरान भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर हिस्सा ली। पटेल समाज के शाकम्भरी जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत के अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने समाज के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास में पटेल समाज का विशेष योगदान है।
इस प्रदेश को विकासशील व मजबूत करने में समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पटेल समाज के द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं, विविध आयोजनों एक समाज को अग्रणी बनाने सकरात्मक पहल है। पटेल समाज ने शिक्षा में जोर देकर समाजहित में काम कर रही है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि घनश्याम नेताम ने भी समाज को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर कौशल प्रसाद पटेल, मन्धराम, सुधाराम पटेल, गैतराम, बुंदराम, फिरताराम, खिखराम, हरनारायण पटेल, नन्दूराम, कमलकिशोर, साधुराम, दयाशंकर पटेल, ललित कुमार, मुलचंद, बैसखुराम पटेल, सीताराम, सुखराम , वीरेंद्र पटेल, तीजराम, रामनाथ, दीपक पटेल सहित बड़ी संख्या में पटेल समाज के बुजुर्ग, महिलाएं, युवा शामिल रहे।