मुंबई, (mediasaheb.com) वाहन कंपनियों की ओर से फरवरी महीने की बिक्री रिपोर्ट पेश कर दी गई है। कई दिग्गज कंपनियों ने फरवरी महीने में बेहतर नतीजे हासिल किए हैं। घरेलू बिक्री में बढ़ोतरी के साथ ही निर्यात में भी इजाफा हुआ है। बजाज ऑटो की बिक्री में 10 फीसदी, एस्कोर्ट्स ने 12 प्रतिशत और अशोक लेलैंड ने 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
बजाज ऑटो की ओर से बताया गया कि फरवरी में बजाज ऑटो की कुल बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फरवरी में कंपनी ने कुल 3.93 लाख यूनिट वाहन बेचे हैं। जबकि पिछले साल फरवरी 2018 में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 3.57 लाख यूनिट रही थी। कंपनी ने बताया कि बजाज ऑटो का एक्सपोर्ट फरवरी महीने में 19 फीसदी बढ़कर 1.71 यूनिट हो गया है। जबकि पिछले साल फरवरी 2018 में एक्सपोर्ट आंकड़ा 1.43 लाख यूनिट रहा था। इसी तरह, फरवरी में बजाज ऑटो की कुल घरेलू सेगमेंट में बिक्री 4 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। कंपनी ने इस दौरान 2.21 लाख यूनिट वाहन बेचे हैं, जबकि फरवरी 2018 में बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री 2.97 लाख यूनिट रही थी। कंपनी की ओऱ से बताया गया कि दोपहिया सेगमेंट में भी कंपनी की बिक्री में 10 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 2.97 लाख यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में मोटर साइकिल बिक्री का आंकडा 2.14 लाख यूनिट रहा था। इसके अलावा, थ्री-व्हीलर बिक्री भी 8 फीसदी बढ़कर 65104 यूनिट हो गई है, जबकि फरवरी 2018 में बजाज ऑटो की कुल थ्री-व्हीलर बिक्री 60,369 यूनिट रही थी। कंपनी ने फरवरी 2018 में कुल 357,883 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि इस साल कुल 3,93,089 वाहनों की बिक्री करने में सफल रही है।
बड़े वाहन निर्माण सेक्टर की दिग्गज कंपनी अशोक लेलैंड लिलैंड ने सूचित किया है कि फरवरी 2019 में कंपनी ने कुल 18,245 वाहनों की बिक्री की है, जिसमें घरेलु बिक्री तथा निर्यात के आंकड़े को भी शामिल किया गया है। पिछले साल फरवरी 2018 में कंपनी ने दोनों सेगमेंट में कुल 18,181 वाहनों की बिक्री करने में सफल रही है। कंपनी ने ट्रक और बस सेगमेंट में इस साल जहां 12,621 यूनिट बेचे हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 12,874 वाहन बेचे थे। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी ने फरवरी 2019 तक कुल 20 फीसदी की बढ़त हासिल की है। फरवरी 2019 तक कंपनी ने 1,64,544 वाहन बेचे हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान कंपनी ने 1,37,079 वाहन बेचे थे।
इसी तरह, कृषि क्षेत्र में ट्रैक्टर्स निर्माण करनेवाली एस्कोर्ट्स लिमिटेड की ओऱ से बताया गया कि फरवरी 2018 में कंपनी ने जहां 6,562 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, उसके मुकाबले इस साल फरवरी 2019 में कंपनी ने अब तक कुल 7,240 ट्रैक्टरों की बिक्री करने में सफल हुई है। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में कंपनी ने 12 प्रतिशत अधिक वाहन बेचे हैं। फरवरी में एस्कॉर्ट्स का एक्सपोर्ट आंकड़ा 92.8 फीसदी की बढ़त के साथ 322 यूनिट हो गया है। जबकि पिछले साल फरवरी 2018 में कंपनी का एक्सपोर्ट आंकड़ा 322 यूनिट रहा था। सालाना आधार पर कंपनी ने घरेलू सेगमेंट में जहां 81,892 वाहन बेचे थे, तो वहीं 2615 वाहनों को एक्सपोर्ट किया है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने घरेलू सेगमेंट में 66,889 वाहन बेचे थे, जबकि 1738 वाहनों को एक्सपोर्ट किया गया। पिछले साल कंपनी ने 69627 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि इस साल यह आंकड़ा 84,507 यूनिट रहा है।
इस महीने में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की बिक्री में कमी आई है। कंपनी ने बाजार नियामक को सूचित किया है कि फरवरी 2018 में कंपनी ने जहां कुल 1,49,824 वाहनों की बिक्री की थी, उसके मुकाबले फरवरी 2019 में कंपनी ने कुल 1,48,682 वाहनों की बिक्री की है। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में कंपनी को 0.8 प्रतिशत की कमी आई है। कंपनी ने कुल 1,39,100 वाहनों की घरेलू बिक्री की है, जबकि निर्यात किये गये वाहनों की संख्या 9,582 वाहन शामिल हैं।(हि स)।