सीपत: आशुतोष गुप्ता (media saheb.com) विरानी पब्लिक स्कूल सीपत में रंगारंग वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित के साथ प्रारंभ किया गया। इसके बाद शाला परिवार व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने शहीद विनोद कौशिक की पत्नी जयश्री कौशिक व पिता उमाशंकर कौशिक को साल, श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम आगे बढ सकते है। आज की बदले हुए परिस्थितियों में अंग्रेजी माध्यम की बहुत आवश्यकता है। हमे अपने व्यक्तित्व को निखारने की आवश्यकता है। हमे अंक के पीछे न भागकर अकल की पीछे भागे। कामयाबी न बने लेकिन बच्चे काबिल बने तो बच्चे खुशहाल जिंदगी जी सकता है।
अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा दान सबसे बड़ा दान है। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों में बडे शहरों में रहने वाले बच्चों के बराबर की प्रतिभा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दिलीप लहरिया , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत के अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र कौशिक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत के अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने वीरानी पब्लिक स्कूल को अपने मद से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। शाला के संचालक अमीर अली वीरानी में भी शाला में शहीद के बच्चों को जीवन पर्यन्त प्रारंभिक निःशुल्क शिक्षा देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका देहुति यादव, रिंकु मजूमदार व आभार अमीर अली विरानी ने किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला प्रारंभ हुआ।
जिसमें बच्चों ने एक से बढकर एक सरगुजिहा नृत्य,गरबा, ओडिसी नृत्य,राजस्थानी,देशभक्ति,पंजाबी नृत्यों की छटा बिखेरी। कार्यक्रम में इस नन्हे बच्चों के पैरो की थिरकन ने उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर संचालक अमीर अली वीरानी, आसिफ अली वीरानी, वीरेंद्र शर्मा, ईश्वर पाटनवार, दुर्गा तिवारी, लक्ष्मण वर्मा, लच्छी वर्मा, इद्रीश खान, राजू धीवर, चित्रकान्त श्रीवास, भोज यादव, जलील अहमद, कमल गुप्ता, दिलीप वर्मा, राहुल सोनवानी, उमेश चन्द्राकर, तानाजी राव बांकरे, प्रमोद जायसवाल, बजरंग जायसवाल, विनोद यादव सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक व संस्था के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।