वायनाड (mediasaheb.com )केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी तुषार वेलापल्ली ने उस निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन रद्द किए जाने की मांग की है। वायनाड के चुनाव अधिकारी को लिखे गए पत्र में वेलापल्ली ने कहा है कि राहुल गांधी के पास एक अन्य देश का पासपोर्ट है।यह जानकारी उन्होंने अपने नामांकन पत्र और शपथ पत्र में नही दी है। राजग प्रत्याशी ने मुख्य चुनाव अधिकारी से आग्रह किया है कि वह राहुल गांधी के नामांकन को स्वीकार करने के अपने फैसले पर फिर से गौर करें तथा नामांकन रद्द करें। वेलापल्ली के अनुसार राहुल गांधी के नामांकन पत्र पर उठाई गई आपत्तियां संविधान के प्रावधानों से संबंधित हैं और पूरा मामला जटिल है। इस हालात में वायनाड लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए यह आवश्यक है कि चुनाव को एक पखवाड़े के लिए टाल दिया जाए ताकि किसी अन्य प्रत्याशी के साथ नाइंसाफी न हो।
अपने पत्र में राजग प्रत्याशी ने कहा कि अमेठी में चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी के नामांकन पत्र पर आपत्ति उठाए जाने के बाद उनसे जवाब तलब किया है। वेलापल्ली ने चुनाव अधिकारी से आग्रह किया है कि वह राहुल गांधी से इस आशय का शपथ पत्र मांगे की क्या वह भारतीय नागरिक हैं, क्या राहुल गांधी और राउल विंची एक ही व्यक्ति हैं, क्या उनके पास भारतीय पासपोर्ट है या अन्य देश का पासपोर्ट भी है। वेलापल्ली ने अपने पत्र के साथ अमेठी निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी के नामांकन पत्र पर दाखिल की गई आपत्तियों की एक प्रति भी संलग्न की है। राजग प्रत्याशी ने इस मामले में अन्य जानकारी दाखिल करने के लिए कुछ और समय की मांग की है।(हि.स.)।


