राजनांदगांव(mediasaheb.com) राजनांदगांव थाना कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम को वर्ल्ड कप क्रिकेट मे सट्टा खिलाने वाले 3 सटोरियों को सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ने में सफलता मिली। शनिवार को मुखबीर सूचना मिली कि वर्ड कप क्रिकेट मैच मे इंग्लैड एवं वेस्टइंडीज के मध्य अॅफजल खान,महेन्द्र राजपूत एवं भूनेश्वर सोनी के द्वारा हाईटेक तकनीक का उपयोग करते हुए हार जीत का दांव लगाकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थाना कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर कंचनबाग गायत्री स्कूल के पीछे रेड कार्यवाही किया गया जहां क्रिकेट का सट्टा-पट्टी लिखते आरोपी अफजल खान, महेंद्र सिंह राजपूत और भुनेश्वर सोनी को रंगे हाथ पकड़ा गया। मौके पर अॅफजल खान ,महेन्द्र राजपूत एवं भूनेश्वर सोनी आनलाईन क्रिकेट माजा एप्स के माध्यम से सट्टा खिलाते पाये गये।
मौके पर गवाहो के समक्ष उक्त आरोपियों के पास से 4 लाख रूपये की सट्टा पट्टी सहित नगदी 5000 रूपये, 7 नग मोबाईल, 1 नग पेन,1 नग कैल्क्युलेटर एवं सट्टा का हिसाब लिखने हेतु प्रयुक्त 1 नग कापी जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 4 क जुआ एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही थाना कोतवाली में की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना कांतवाली एवं सायबर सेल टीम की भूमिका सराहनीय रही।

