रायपुर(media saheb.com) भोरमदेव टाइगर रिजर्व नहीं बनेगा. विधानसभा सत्र के दौरान वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद अचानकमार में भी उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सदन को बताया कि 8000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र प्रभावित होने वाला था लेकिन जनहित को ध्यान में रखते हुए इसे नहीं बनाने का निर्णय लिया गया है|
विधायक धर्मजीत सिंह के सवाल- अचानकमार का क्या करेंगे मंत्री जी? पर मोहम्मद अकबर ने कहा कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में जाकर वहां जैसी स्थिति होगी इस पर निर्णय लेंगे.
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि भोरमदेव टाइगर रिजर्व में बहुत से गांव प्रभावित होने थे इसलिए निर्णय लिया जा रहा है. धर्मजीत सिंह ने कहा कि अचानकमार में भी टाइगर तो बढ़े नहीं इसलिए वहां भी बंद किया जाना चाहिए. इस पर मंत्री ने स्थल निरीक्षण कर उचित कार्रवाई कर भरोसा दिलाया.