रायपुर(media saheb) वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज कानन पेण्डारी चिडियाघर पहुंचकर बीते दिनों सफेद बाघ की हुई मौत के मामले में अधिकारियों से पूछताछ की। श्री अकबर ने चिड़ियाघर के डॉक्टरों और अधिकारियों से बाघ की मौत के कारणों पर चर्चा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से बाघ मृत्यु की वजह पूछी। डॉक्टरों ने सांप के काटने से बाघ की मौत की संभावना जताई। श्री अकबर ने डॉक्टरों से पूछा कि क्या बाघ के शरीर पर सर्पदंश के निशान पाये गये हैं। इस पर डॉक्टरों ने बताया कि बाघ के शरीर पर बाल होने के कारण सर्पदंश के निशान नहीं दिखे, लेकिन बाघ के हृदय में कालापन और मुंह से झाग निकलने से सर्पदंश की संभावना जताई जा रही है।
श्री अकबर ने इस संबंध में बताया कि बाघ के अंगों को गहन जांच के लिए एनीमल हस्बेंड्री हॉस्पीटल बरेली भेजा गया है। जहां से विस्तृत रिपोर्ट आने पर ही बाघ की मृत्यु के कारणों के बारे में खुलासा हो सकेगा। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
<