कोरबा (mediasaheb.com) । प्रदेश के वनमंत्री अकबर के जन्मदिन के अवसर पर आज कांग्रेस असंगठित मजदूर समस्या निवारण प्रकोष्ठ द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर चौक में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें डॉ. दिप्ती राज, डॉ. घोष, फार्माशिष्ट एकता कटकवार, टेक्निशियन रेशम कंवर, सुपरवाइजर नंदलाल पैकरा, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सरिता नायर, प्रीसिल्ला बेक, निरूपमा साहू, पार्वती साहू, राकेश कंवर, यशवंत कंवर के नेतृत्व में पैरामेडिकल स्टाफ ने लोगों के बीपी, शुगर समेत अन्य बीमारियों व स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा आवश्यक परामर्श देने के साथ ही नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई।
इस अवसर पर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. कलीम सिद्दिकी, सद्दाम, लालजी गुप्ता, मोहम्मद रसीद सिद्दिकी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ और अपरान्ह 3 बजे तक चला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने यहां पहुंचकर लाभ उठाया। शिविर के बाद शाम 4 बजे से लड्डू वितरण का कार्यक्रम रखा गया । जहां आने-जाने वालों को लड्डू प्रदाय किया गया।

