नई दिल्ली, (mediasaheb.com) 15 मई ।फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ल्यूपिन को वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में 289.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 783.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी ने शेयर बाजार को बुधवार को दी जानकारी में बताया कि चौथी
तिमाही में ल्यूपिन की आय सालाना आधार पर 10.1 फीसदी बढ़कर 4,406.3 करोड़ रुपये रही
है।
सालाना आधार पर चौथी तिमाही में
ल्यूपिन का एबिटडा 679 करोड़ रुपये से बढ़कर 872.3 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एबिटडा मार्जिन 16.9 फीसदी से बढ़कर 19.8 फीसदी रहा है।
उल्लेखनीय है कि ल्यूपिन लिमिटेड का मुख्यालय मुम्बई में है। यह एक बहु राष्ट्रीय दवा कंपनी है। यह बाजार पूंजीकरण में देश की 12 वीं सबसे बड़ी कंपनी है। जबकि वैश्विक स्तर पर राजस्व आठवीं सबसे बड़ी जेनेरिक दवा कंपनी है |(हि.स.)