रायपुर, (media saheb.com )कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने कहा है कि लोगों को पेंशन, राशनकार्ड, आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों के लिए भटकना न पड़े। लोक सेवा केन्द्रों और लोक सेवा गारंटी में प्राप्त आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से उनका त्वरित निराकरण किया जाए। आवेदनों में कुछ कमी हो तो उसे संबंधित आवेदक को बुलाकर पूरा कर लिया न की आवेदनों को वापस या निरस्त किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि छोटे-छोटे से कामों के लिए जरूरतमंद लोगों को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए लम्बित प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
कलेक्टर ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में नरवा, गरूवा, घुरूवा और बारी के कार्यों को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए बेहतर समय है, सभी स्वीकृत कार्य तेजी से पूर्ण किए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि राजिम माघी पुन्नी मेला में जिन विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई वो नियमित रूप से उपस्थित रहकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। इसी तरह लोकसभा निर्वाचन में जिन अधिकारियों को कार्य सौंपे जा रहे है वो अपने निर्वाचन कार्य के साथ-साथ अपने विभागीय दायित्वों को भी निर्वहन करेंगे ताकि विभागीय कार्य के लिए लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत अधिक से अधिक गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति अवकाश पर नही जाएंगे, सभी अपने मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर क्यू.ए.खान, डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।(हि.स.)