नई दिल्ली,(media sahib) भारतीय जनता पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पार्टी का संकल्प पत्र तैय़ार कराने और वित्तमंत्री अरुण जेटली को प्रचार-प्रसार अभियान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए 17 समितियों के गठन को मंजूरी प्रदान की , जिसकी जानकारी आज यहां दी गई है। राजनाथ सिंह को पार्टी की संकल्प पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।उनकी अध्यक्षता वाली 20 सदस्यीय यह समिति पार्टी का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) तैयार करेगी।
सिंह की अध्यक्षता वाली 20 सदस्यीय संकल्प पत्र समिति में अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण, थावरचंद हगलोत, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, केजी अल्फोंस, शिवराज सिंह चौहान, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, अर्जुन मुंडा, राम माधव. भूपेन्द्र यादव, नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, डॉ संजय पासवान, हरी बाबू, और राजेन्द्र मोहन सिंह चीमा शामिल हैं।
वित्तमंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में गठित आठ सदस्यीय प्रचार प्रसार समिति में पीयूष गोयल, राज्यवर्धन राठौर, डॉ अनिल जैन, डॉ महेश शर्मा, सतीश उपाध्याय, राजीव चंद्रशेखर और ऋतुराज सिन्हा शामिल हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अगुवाई में गठित साहित्य निर्माण समिति में 12 सदस्य शामिल हैं। जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अगुवाई में सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क समिति का गठन किया गया है। रविशंकर प्रसाद की नेतृत्व में मीडिया समिति गठित की गई है जिसमें 13 प्रवक्ताओं को शामिल किया गया है।
इन समितियों के अलावा प्रवास समिति, सोशल मीडिया, लाभार्थी संपर्क समिति, कार्यालय समिति, प्रबुद्ध सम्मेलन समिति, चुनाव आय़ोग समिति,यातायात एवं विमानन समिति, साहित्य वितरण समिति, मेरै परिवार-भाजपा परिवार समिति, कमल ज्योति समिति, मन की बात और बाइक रैली समिति का गठन किया गया है।(हि.स.)।