रायपुर(media saheb.com) निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अवैध गतिविधियों पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने हेतु विधानसभा निर्वाचनए 2018 में CVigil एप्लीकेशन की सफल शुरुआत के बाद लोक सभा निर्वाचनए 2019 के लिए CVigil Citizen एप्लीकेशन का ट्रेनिंग अमतेपवद प्रारंभ किया गया है।
नया एप्लीकेशन पहले से फ़ास्ट है और लोकेशन एकदम सही बताता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बसवराजु एस ने जिलेवासियो से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग सी विजिल सिटीजन एप्प डाऊनलोड कर इसका इस्तेमाल कर लोकतंत्र की मजबूती में अपना अमूल्य योगदान दें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पांडेय ने बताया कि यदि पुराना एप्प आपके मोबाइल में Install है तो उसे डिलीट Uninstall करने के बाद ही नया version Install करें। नया CVigil Citizen एप्लीकेशन को जरूर टेस्ट करें और जागरूक नागरिक होने का परिचय दें। टेस्ट करने के लिए कोई भी फ़ोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://cvigil.eci.nic.in/cVIGIL_training.apk