रायपुर ( msdia saheb) नगरीय प्रशाासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया की अध्यक्षता में आज यहां सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम भवन में नगरीय प्रशासन और श्रम विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। अधिकारियों को काम-काज में कसावट लाने और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ तत्परता से दिलाने के निर्देश दिए गए।
डॉ. डहरिया ने नगरीय निकायों की समीक्षा में अधूरे निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही और अनियमितता बरतने वाले के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस मद के लिए राशि हो उसी मद में उसका उपयोग किया जाए। यदि दूसरे मद की राशि की आवश्यकता हो तो उसके लिए एक सिस्टम बने और अनुमति के बाद ही राशि का उपयोग किया जाए। निर्माण कार्यों में मूल्यांकन के बाद निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप पाए जाने पर ही राशि का भुगतान किया जाए। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव निरंजन दास और श्रम विभाग की सचिव आर. शंगीता ने योजनाओं के प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रस्तुतिकरण दी।