नई दिल्ली, (media saheb.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई जाएंगे। PM मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा,“लता दीदी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ समय बाद मुंबई के लिए प्रस्थान करूंगा।”इससे पहले प्रधानमंत्री ने रविवार सुबह सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया था। उन्होंने एक शोक संदेश में कहा,“मैं अपने दुख को शब्दों में बयान नहीं कर सकता। दया और ममतामई लता दीदी हमें छोंड़ कर चली गईं हैं। उन्होंने हमारे देश में जो रिक्ति पैदा की है, उसे कभी नहीं भरा जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति की एक महान हस्ती के रूप में याद करेंगे।
उनके स्वर में लोगों पर जादू करने का जो प्रभाव था वह अद्नितीय है।” गौरतलब है कि 92 वर्षीय दिग्गज गायिका लता दीदी का रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 28 दिनों तक COVID-19 और इसकी जटिलता से जूझने के बाद निधन हो गया।(वार्ता)