नई दिल्ली, (mediasaheb.com) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। शनिवार को लगातार छठे दिन तेल की कीमतों में उछाल आया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह पेट्रोल के भाव में 14 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई, जबकि डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुयी ।
शनिवार सुबह दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता और चेन्नई में 14 पैसे की तेजी के साथ पेट्रोल क्रमश: 71.53 रुपये, 77.11 रुपये, 73.57 रुपये और 74.22 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दूसरी तरफ डीजल के भाव में 12 पैसे की तेजी के बाद दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 66.57 रुपये, 69.73 रुपये, 68.3 रुपये और 70.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में पेट्रोल 71.68 रुपये और नोएडा में 71.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इससे पहले शुक्रवार को भी पेट्रोल के रेट में 14 पैसे और डीजल में 16 पैसे की तेजी आई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आई है। शनिवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.72 डॉलर के उछाल के साथ 58.63 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। जबकि ब्रेंट क्रूड 0.97 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 67.47 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया।
चार महानगरों में शनिवार को पेट्रोल के भाव
दिल्ली -71.53 रुपये प्रति लीटर
मुम्बई- 77.11 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- 73.57 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई-74.22 रुपये प्रति लीटर
चार महानगरों में शनिवार को डीजल के भाव
दिल्ली -66.57 रुपये प्रति लीटर
मुम्बई- 69.73- रुपये प्रति लीटर
कोलकता-68.30 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- 70.35 रुपये प्रति लीटर
उल्लेखनीय है कि अंतिम चरण का मतदान पूरा होने के बाद पेट्रोल के रेट में तेजी जारी है। 19 मई को पेट्रोल 71.03 रुपये प्रति लीटर था, जो 25 मई को बढ़कर 71.53 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।(हि स)।