रायपुर, (mediasaheb.com) टीम बृजमोहन ने लखनऊ पहुंचकर वहां के भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। रविवार को राजनाथ सिंह के साथ दिलखुश गार्डन लखनऊ में व्यापारियों द्वारा आयोजित संकल्प पत्र आभार कार्यक्रम में भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री महेशचंद्र शर्मा भी मौजूद थे। लखनऊ प्रवास पर गए हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा और जांजगीर विधायक नारायण चंदेल आज लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। प्रदेश के इन प्रभावी भाजपा विधायकों ने उनके चुनाव में विभिन्न जिम्मेदारियां ले ली हैं ।
बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें लखनऊ के नौ विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार मिला था। लंबे समय तक वहां रुक कर उन्होंने विधानसभा उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई थी, जिसमें वे सफल हुए थे। बृजमोहन ने बताया कि आज दिलखुश गार्डन क्षेत्र में व्यापारियों ने भाजपा के संकल्प पत्र पर आभार जताते हुए कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हम शामिल हुए। उन्होंने बताया कि व्यापारियों में भी मोदी सरकार को दोबारा लाने की ललक है। (हि स)।