नई दिल्ली, (mediasaheb.com) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो कश्मीरी विक्रेताओं के साथ स्थानीय संगठन के लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की निंदा की है। साथ ही उन्होंने उस व्यक्ति की सराहना की, जो पीड़ित को बचाने के लिए आगे आया था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में कश्मीरी व्यापारियों पर हुए हमले के वीडियो से मैं परेशान हूं. मैं उस बहादूर को सलाम करता हूं जिन्होंने हमलावरों को चुनौती दी. हमारे देश के हर कोने से भारत अपने नागरिकों का है. मैं हमारे कश्मीरी भाइयों और बहनों के खिलाफ हिंसा के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता हूं।’
उल्लेखनीय है कि लखनऊ में सड़क किनारे समान बेचने वाले दो कश्मीरी लोगों से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसकी हर ओर निंदा हो रही है। पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पीड़ित कश्मीरी युवक आज फिर उसी स्थान पर बिक्री कर रहे हैं और स्थिति सामान्य हो गई है।(हि.स.) ।