(mediasaheb.com) प्रियंका तंवर मराठी फिल्म ‘वेल डन बेबी’ के साथ निर्देशक के रूप में डेब्यू करेंगी। फिल्म ‘वेल डन बेबी’ में पुष्कर जोग और अमृता खानविलकर की जोड़ी पहली बार नजर आएगी। फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘ मराठी फिल्म ‘वेल डन बेबी’ में अभिनेता पुष्कर जोग, अभिनेत्री अमृता खानविलकर और वंदना गुप्ते नजर आएंगी। प्रियंका तंवर फिल्म ‘वेल डन बेबी’ का निर्देशन करेंगी, जबकि आनंद पंडित, मोहन नादर और पुष्कर जोग फिल्म को प्रोडयूस करेंगे। फिल्म की शूटिंग 21 अक्टूबर से लंदन में शुरू होगी।
निर्देशक प्रियंका तंवर ने लघु फिल्में बनाई हैं। उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘तलाश’ (2012) और टेलीविजन सीरियल सत्यमेव जयते में भी सहायता की है। अभिनेता पुष्कर हाल ही में फिल्म ‘टाइ एंड टाइ’ में नजर आए थे, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस भी किया था। अमृता खानविलकर मराठी फिल्म ‘पांडिचेरी’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ साई ताम्हणकर और वैभव तथागत भी हैं। यह फिल्म सचिन कुंडलकर द्वारा निर्देशित है। सचिन की पिछली फिल्म ‘गुलाबजाम’ (2018) को काफी सराहना मिली थी और यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। मराठी के साथ अमृता एक बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं। अमृता फिल्म ‘मलंग’ में अभिनेता अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। (हि स )