पटना, (mediasaheb.com) गांधी मैदान में आयोजित संकल्प रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना एयरपोर्ट के बाद सीधे गांधी मैदान पहुंच चुके हैं। मंच पर एनडीए के सभी प्रमुख नेता , बिहार सरकार और केन्द्र सरकार के कई मंत्री मौजूद हैंं। रैली में प्रधानमंत्री का संबोधन दोपहर लगभग सवा बजे शुरू होगा। इससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके पहले नई दिल्ली से रवाना होने के पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से इससे जुड़ने की अपील की। ऐसा माना जा रहा है कि एनडीए की संकल्प रैली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे।
यहां राज्यपाल लालजी टंडन ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान एनडीए के कई नेता मौजूद थे। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सीधे गांधी मैदान पहुंचे। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बिहार में यह एनडीए की पहली रैली है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान भी मौजूद हैं। पुलवामा में आतंकी हमले और पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच एनडीए की यह रैली बेहद महत्वपूर्ण है। (हि.स.)।