रायपुर, (mediasaheb.com) महानदी भवन में मंगलवार को वाणिज्य और उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने एक समीक्षा बैठक ली। इसमें रेलवे विभाग के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में खरसिया से कोरीछापर 44 किलोमीटर तक रेल का गुड्स कॉरिडोर इसी माह तक पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में रेल परियोजनाओं में तेजी लाने के आदेश भी दिए गए। प्रमुख सचिव ने इन परियोजनाओं में आ रही दिक्कतों को दूर करने और रेल लाइन बिछाने के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में स्वीकृत एवं क्रियान्वित की जा रही अधोसंरचनाओं संबंधी कार्यों में गति लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव ने इन परियोजनाओं की धीमी गति और समयावधि इस वर्ष बढ़ने पर भी अपनी चिंता व्यक्त की।
प्रमुख सचिव ने विभिन्न रेल परियोजनाओं के निर्माण के लिए जगदलपुर और कांकेर जिले के कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की और इन परियोजनाओं से जुड़े सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय से सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए कहा। बैठक में खरसिया-कोरीछापर रेलमार्ग में लोडिंग पाइंट बनाने और विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि के डायर्वसन तथा भू-अर्जन एवं मुआवजा के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में दल्लीराजहरा-रावघाट परियोजना, छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल लिमिटेड, छत्तीसगढ़ ईस्ट वेस्ट रेल लिमिटेड, छत्तीसगढ़ रेलवे कापोर्रेशन लिमिटेड की परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इनमें से दो परियाजनाओं डोंगरगढ़-मुंगेली-कटघोरा 295 किलोमीटर, तथा खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा (दुर्ग) 270 किलोमीटर का कार्य प्रगति पर है।(हि.स.)।


