मुंबई (mediasaheb.com) बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने रविवार को अपनी आगामी फिल्म ‘मरजावां’ की डबिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया भी हैं। रितेश ने ट्विटर पर टीम के साथ एक फोटो शेयर कर यह जानकारी दी है। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। ‘मरजावां’ इसी साल 8 नवंबर को रिलीज होगी। रितेश ने ट्वीट किया-‘फिल्म ‘मरजावां’ के लिए डबिंग खत्म, आखिरी दिन काम पर, तुम्हारी याद आएगी मिलाप।’
फिल्म ‘मरजावां’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो जुका है। ‘मरजावां’ एक्शन से भरपूर लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में हीरो की भूमिका में हैं, वहीं उनके अपोजिट रितेश देशमुख विलेन के रोल में हैं। रितेश ने फिल्म में 3 फुट बौने शख्स का रोल निभाया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के अलावा तारा सुतारिया, रकुल प्रीत और नोरा फतेही भी नजर आएंगी। ‘मरजावां’ को टी-सीरीज के भूषण कुमार और एम्मे एंटरटेनमेंट के निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले सिद्धार्थ और रितेश ने फिल्म ‘एक विलेन’ में साथ काम किया था। साल 2014 में रिलीज हुई यह फिल्म हिट हुई थी। (हि स )

