नई दिल्ली, (mediasaheb.com) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने देशभर के 36 बैंकों पर 71 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। जिन बैंकों पर यह जुर्माना लगा है उनमें सरकारी, निजी और विदेशी बैंक शामिल हैं। केंद्रीय बैंक ने यह जुर्माना स्विफ्ट कोड के नियमों का पालन नहीं करने की वजह से लगाया है। आरबीआई ने जिन प्रमुख बैंकों पर जुर्माना लगाया है उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, सिटी बैंक, यूनियन बैंक, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई और यस बैंक शामिल हैं। इन बैंकों पर आरबीआई ने 1 करोड़ रुपए से लेकर के 4 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया है। उल्लेखनीय है कि पंजाब नेशनल बैंक में पिछले साल फरवरी में हुए 14 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का मुख्य वजह भी स्विफ्ट नियमों का पालन नहीं करना था।
सूत्रों के मुताबिक बैंक की ओर से 31 जनवरी और 25 फरवरी, 2019 को जारी आदेश में इस जुर्माने का जिक्र है। 4 करोड़ रुपए के जुर्माने वाले बैंकों में शामिल है बैंक ऑफ बड़ौदा, कैथोलिक सीरियन बैंक, सिटी बैंक, इंडियन बैंक और कर्नाटका बैंक। इसके अलावा इस क्रम में तीन करोड़ रुपए का जुर्माना बीएनपी पारिबस, सिटी बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया पर लगाया गया है।
इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, डीसीबी बैंक, देना बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और सिंडीकेट बैंक पर आरबीआई ने दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने करीब 17 बैंकों पर एक-एक करोड़ का जुर्माना लगाया है। इनमें बैंक ऑफ अमेरिका, बार्कलेज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉरपोरेशन बैंक, डीबीएस बैंक, डॉएशे बैंक, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, जेपी मॉर्गन चेज बैंक, करूर वैश्य बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, स्टैण्डर्ड चार्टेड बैंक, एसबीआई, तमिलनाड़ मर्केंटाइल बैंक और यस बैंक शामिल हैं। (हि.स.)।