नईदिल्ली(mediasaheb.com) विपक्षी पार्टियों को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने वीवीपैट मिलान की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें 50 फीसदी पर्चियों के मिलान की बात कही थी। चुनाव आयोग ने लंबे मंथन के बाद कहा है कि वीवीपैट पर्चियों की गिनती में कोई बदलाव नहीं होगा।
चुनाव आयोग के इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रिय कार्यकर्ताओं, अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं। सतर्क और चौकन्ना रहें। डरे नहीं। आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं। फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हो। खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।