हालात बेहतर होते तो छत्तीसगढ़ में पुनर्वास करते राजकुमार
रायपुर(mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईना भेजने संबंधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा है कि अमेठी की जनता द्वारा दुत्कारे जाने पर राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की बजाय केरल में अपने लिए ठिकाना खोज कर भूपेश बघेल को आईना दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल ने न जाने किस दबाव में आकर ऐसे मसखरे के हाथ में छत्तीसगढ़ सौंप दिया जो इतनी फुरसत में रहता है कि जनादेश की जिम्मेदारी निभाने की बजाय सारा समय फिजूल की नौटंकियों पर खर्च करता है।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार चला रही है या नाटक मंडली? उन्होंने कहा कि हमें जनता ने जो जिम्मेदारी दी हैं उसका निर्वाह करते हुए हम सरकार की हर जनविरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष करते हुए लोकतंत्र के चौकीदार की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन जिस दल को जनता ने छत्तीसगढ़ के लोकहित और विकास की जिम्मेदारी सौंपी हैं, वह दल अपनी जिम्मेदारियों को दरकिनार कर राजनीतिक ड्रामेबाजी में मशगूल है। तीन माह में ही छत्तीसगढ़ का सारा विकास ठप करके रख दिया। राज्य में आर्थिक अराजकता की स्थिति बनाकर दिवालिए जैसे हालात पैदा कर दिए। प्रदेश को अपराधगढ़ और लूट-खसोट का केंद्र बनाकर रख दिया। ऐसी सरकार का मुखिया देश के प्रधानमंत्री को आईना भेजने की हिमाकत कर रहा है, जबकि खुद उसका ही चेहरा और चरित्र निहायत ही दागदार है। जमानत पर घूमते हुए कांग्रेस चला रहे राहुल गांधी का यह सूबेदार खुद भी अश्लील सीडीकांड का जमानतशुदा आरोपी है और निष्कलंक प्रधानमंत्री को आईना दिखाने चला है।
यह आसमान पर थूकनें की हिमाकत है जिसका हश्र उसे मालूम होना चाहिए। यह तो कांग्रेस का स्थायी चरित्र है कि अपनी बदसूरती पर पर्दा डालने के लिए तरह-तरह के आडम्बर रचती है। 10 साल तक रिमोट सरकार चलाकर जल-थल-नभ यानि त्रिआयामी भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस क्या सोनिया गांधी को आईना दिखाएगी? क्या भूपेश बघेल अपने गॉडफॉदर राहुल गांधी को आईना दिखाएंगे कि जनता ने आपको अमेठी से खदेड़ने का जब इशारा दे दिया तो छत्तीसगढ़ क्यों नहीं चले आए? क्या उन्हें आईना भेजते हुए भूपेश बघेल यह पूछेंगे कि उन्हें खुद के चुनाव लड़ने के लिए केरल का मुस्लिम-ईसाई बहुल वायनाड ही क्यों रास आया? क्या छत्तीसगढ़ की जनता से उन्हें कोई उम्मीद नहीं है? या राहुल ने ही भूपेश को आईना दिखाते हुए यह पैगाम दिया है कि तीन माह की सरकार में मची अफरातफरी और वादाखिलाफी को देखते हुए राहुल अपने लिए छत्तीसगढ़ को सुरक्षित महसूस करने की स्थिति में नही हैं।
क्या भूपेश बघेल एक आईना अपने राष्ट्रीय जीजाजी और बहनजी को भी भेजेंगे की इसमें अपनी शक्ल देख लें? कहीं किसानों की जमीन नजर आएगी तो कहीं सुरक्षा साजों सामान की दलाली में मिले मकान दिखाई देंगे। दरअसल ऊपर से लेकर नीचे तक कांग्रेस का चेहरा इतना भयावना हो चुका है कि कोई भी कांग्रेसी अपना चेहरा देखने की स्थिति में नहीं हैं। बड़ा अजीब लग रहा है कि जनता को अंधा समझने वाले लोग जनता के हितों की रक्षा में लगे चौकीदार को आईना भेज रहे हैं। बेहतर होगा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने टूट चुके दर्पण में अपना और अपने आलाकमान का वीभत्स चेहरा देखें। श्री कौशिक ने कहा कि भूपेश को आईना दिखाने के लिए तो छत्तीसगढ़ की जनता तैयार बैठी हैं और देश की जनता ने भ्रष्ट और राजनीतिक रूप से एकदम निकृष्ट कांग्रेस और उसके राजपरिवार को पहले ही आईना दिखा दिया है।


