कोलकाता, (media saheb) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आज जनसभा करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रावण जैसे अहंकारी का भी शासन नहीं चला तो ममता का क्या चलेगा। इनका भी अंत होना सुनिश्चित है। जनता ने अत्याचारी वामपंथियों को उखाड़ फेंका था और अब ममता बनर्जी की बारी है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को मालदा में रैली को संबोधित करते हुए कहा “आने वाला चुनाव पश्चिम बंगाल के लिये महत्वपूर्ण चुनाव है। ये चुनाव तय करेगा कि बंगाल में हत्याएं कराने वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार रहेगी या जाएगी? लोकतंत्र की हत्या करने वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार रहेगी या जाएगी? राज्य में घुसपैठ करवाने वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार रहेगी या जाएगी? अमित शाह ने कहा कि बंगाल की संस्कृति को खत्म करने वाली ये तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। ये सुभाष चंद्र बोस की भूमि है। पीएम मोदी ने अंडमान निकोबार टापू का नाम सुभाष बाबू के नाम पर रखा है।”
अमित शाह ने कहा कि बंगाल की जनता ने पहले वामपंथियों को हटाया अब तृणमूल कांग्रेस को हराएंगे। उन्होंने कहा ” ममता बनर्जी ने इतने सारे दलों की रैली की लेकिन भारत माता की जय का नारा या वंदेमातरम का नारा नहीं लगाया। आज ममता दीदी कांग्रेस वालों की मेहमान नवाजी कर रहीं थीं। मैं पूछना चाहता हूं कि यूपीए की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए कितना बजट दिया था? 13वें वित्त आयोग में 1.32 लाख करोड़ दिया 14वें वित्त आयोग में तीन लाख 95 हजार 405 करोड़ रुपये दिया लेकिन ममता दीदी के लोग इसमें से आधा खा जाते है और आधा घुसपैठिए खा जाते हैं, बंगाल के लोगों को कुछ नहीं मिलता।”
अमित शाह ने कहा कि एक बार पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बने तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी घुसपैठिया बंगाल में नहीं घुस पाएगा। 2019 का चुनाव भारत का भविष्य निर्धारित करने वाला चुनाव तो है ही लेकिन उसके साथ बंगाल के लिए भी यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है।उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी चुनाव, यानी आम चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल को तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार से मुक्त करा देंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा ” ममता दीदी को डर था, अगर पश्चिम बंगाल में हमारी (भाजपा की) यात्रा निकली, तो उनकी सरकार की अंतिम यात्रा निकल जाएगी। ममता बनर्जी की सरकार राजनीति के नाम पर लोगों को मार रही है। मेरे हेलीकॉप्टर को नहीं उतारने दे रही है। हमारे कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है लेकिन रावण जैसे अत्याचारी का शासन नहीं रहा तो ममता क्या चीज है। इनका भी अंत होगा।” उन्होंने सरकारी कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनवाई तो मंत्रिमंडल की पहली बैठक में उनको महंगाई भत्ता भी मिलेगा और सातवां वेतन आयोग भी। (हि.स.)।