दुर्ग,कोरबा अभी तय नहीं
रायपुर(mediasaheb.com) कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से अपने चार उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। रायपुर से प्रमोद दुबे,महासमुंद से धनेंद्र साहू,राजनांदगांव से भोलाराम साहू, बिलाससपुर से अटल श्रीवास्तव प्रत्याशी बनाए गए हैं। दुर्ग, कोरबा सीट पर अभी प्रत्याशी तय नहीं है, दुर्ग से ताम्रध्वज साहू अपने बेटे जीतेन्द्र साहू को और कोरबा से डॉ चरणदास महंत अपनी पत्नी ज्योत्स्ना महंत को टिकिट दिलाना चाहते है।
रायपुर में पार्टी ने रायपुर के मेयर प्रमोद दुबे को प्रत्याशी बनाया है इससे पहले विधानसभा चुनाव मेें उन्हें दक्षिण से प्रत्याशी बनाने की पेशकश हुई थी। अभनपुर के विधायक धनेंद्र साहू को महासमुंद का प्रत्याशी बनाने की पहल खुद पार्टी संगठन ने की थी। राजनांदगांव सीट से पूर्व विधायक भोलाराम साहू को भी पार्टी ने ओबीसी गणित के तहत चुना है। विधानसभा चुनाव में अटल श्रीवास्तव बिलासपुर सीट से दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था। लिहाजा अब उन्हें अवसर दिया गया है।