रायपुर, (mediasaheb.com) राजधानी रायपुर के कमिश्नर जी चुरेंद्र को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा शनिवार को यह आदेश जारी किया गया। इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति का इस्तीफा राजभवन ने मंजूर कर लिया था। लोकसभा चुनाव के आचार संहिता की वजह से नए कुलपति की नियुक्ति अभी नहीं हो पाएगी। इसलिए कार्यवाहक कुलपति के तौर पर रायुर के कमिश्नर को इसकी जिम्मेवारी दी गई है।
कुछ समय पहले ही दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी इस्तीफा दिया है। हाल ही में कांग्रेस सरकार ने कुलपतियों की नियुक्ति के संबंध में विधानसभा में एक कानून पास किया था, जिसमें कुलपतियों की नियुक्ति को राज्य सरकार की अनुसंशा के आधार पर कर दिया गया। माना जा रहा है कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा शासनकाल के 15 सालों में जिन कुलपतियों की नियुक्ति हुई हैं, उन सभी पर जबरन इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा है। सभी कुलपतियों की पुरानी फाइलें निकाली जा रही हैं और किसी न किसी आरोप के तहत उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर किया जा रहा है। जल्द ही दो और कुलपतियों के इस्तीफा देने की खबरें भी हैं। (हि स)।