रायपुर, (mediasaheb,com) केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। न्यायाधीश मेनन सोमवार को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेनन को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाएंगी। छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ लेने वाले पीआर रामचंद्र मेनन वर्तमान में केरल हाईकोर्ट में स्थायी न्यायाधीश हैं। उन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, एर्नाकुलम से कानून की पढ़ाई की है। 8 जनवरी 1983 में एर्नाकुलम में वकालत की शुरुआत करते हुए उन्होंने श्रम, बीमा और संवैधानिक कानून की प्रैक्टिस शुरू की। केरल उच्च न्यायालय में 05 जनवरी 2009 को उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलायी गई।
इसके बाद 15 दिसंबर 2010 से वे केरल उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे। मिली जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत 06 मई को सुबह 11 बजे से होगी। जस्टिस मेनन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 12वें चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालेंगे। राज्य के मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर ने शुक्रवार को मंत्रालय में मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक ली और आयोजन की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी । (हि.स.)।