नई दिल्ली, (mediasaheb.com) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के पास आज राफेल युद्धक विमान होता तो पाकिस्तान के साथ मौजूदा संघर्ष के और बेहतर नतीजे मिलते। मोदी ने सीमा पर चल रहे संघर्ष के हालात का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि आज देश में राफेल युद्धक विमानों की कमी को लेकर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री ने यह बातें राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। पीएम मोदी ने कहा कि अगर आज वायुसेना के पास यह विमान होता तो और बेहतर परिणाम हासिल होते। उन्होंने पूर्व की मनमोहन सरकार और कांग्रेस का जिक्र किए बिना कहा कि पहले स्वार्थ नीति के कारण और फिर राजनीति के कारण राफेल सौदे को निशाना बनाया गया। प्रधानमंत्री ने उनकी सरकार के आलोचकों से आग्रह किया कि वे नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने की धुन में देश का विरोध न करें।
उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता अपने राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि और कुछ बुद्धिजीवी अपने बौद्धिक अहंकार के कारण उनकी सरकार के बारे में जो बात कह रहे हैं, उसका उपयोग पाकिस्तान में भारत विरोधी प्रचार के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप सरकार की नीति और कार्यक्रमों की आलोचना करिए और उसकी कमियां बताइए लेकिन ऐसा कोई काम मत करिए जिससे राष्ट्रीय हित को नुकसान पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार डील(सौदेबाजी) और डोल(तोहफा बांटने) में विश्वास नहीं करती बल्कि डीड(काम करने) में विश्वास करती है।(हि.स.)।