मुंबई, (mediasaheb.com) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से गुरुवार को ‘कोहिनूर सीटीएनएल-आईएल ऐंड एफएस’ मामले में ईडी पूछताछ कर रही है। इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय के बाहर सीआरपीसी की धारा-144 लगा दी है। यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। पुलिस ने कहा कि राज ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से ईडी कार्यालय के बाहर नहीं जाने की अपील की है, लेकिन हम कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। ठाकरे ईएलएंडएफएस जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बल्लार्ड पियर स्थित ईडी कार्यालय में पेश हुए। मनसे नेता संदीप देशपांडे को गुरुवार की सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र में धारा 144 लागू की है जहां ईडी कार्यालय स्थित है।
उन्होंने कहा कि धारा 144 के तहत चार से अधिक व्यक्तियों को उस इलाके में एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध होता है, जहां शांति भंग होने की आशंका रहती है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोहिनूर इमारत के निर्माण मामले में मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे को तलब किया था और 22 अगस्त को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा था। इस मामले में ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि उन्मेष जोशी की कंपनी कोहिनूर सीटीएनएल के जरिए ही कोहिनूर मिल की जमीन की खरीद फरोख्त हुई थी और इसके बाद यहां कोहिनूर स्क्वायर नाम से एक शानदार बहुमंजिली इमारत बनाई गई। इसके निर्माण में सरकारी कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) के माध्यम से निवेश किया गया। (हि.स.)।