रायपुर, (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2610 नए संक्रमित मरीज मिले हैं(#COVID-19)
,जबकि 15 की मौत हो
गई।इस दौरान 505 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया
गया।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के
अनुसार जिन 2610 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है,उनमें
सर्वाधिक 308 रायपुर के हैं।इसके अलावा दुर्ग के 234, राजनांदगांव
के 108,बालोद के 72,बेमेतरा
के 57,कवर्धा के 35,धमतरी के 65,बलौदा
बाजार के 44,महासमुन्द के 56,गरियाबन्द
के 24,बिलासपुर के 149,रायगढ़ के
219, कोरबा के 204,जांजगीर
के 174,मुंगेली के 61,सरगुजा के
49,कोरिया के 104,सूरजपुर
के 46,बलरामपुर के 79,जशपुर के 22,बस्तर के 123,कोन्डागांव
के 39,दंतेवाड़ा के 101, सुकमा के 45,कांकेर के
70,नारायणपुर के 33,बीजापुर
के 68 एवं अन्य राज्य के छह मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की
प्रक्रिया जारी है।(वार्ता)
(the states. news)
#News_in_Cg #Newsincg #News_update_in_Cg #Cgnews #Chhattisgarhnews #Chhattisgarh_news #Cgsamchar #Raipurnews #Raipur_news #Cgupdate #news_in_ #News_in_Chhattisgarh #Raipurnews #Raipur_news #chhattisgarh_Bilaspur #News_in_India #news_in_Hindusatan #Satyameva_Jayate #vande_matram #bharat_mata_ki_jay #Jay_Jawan