गरियाबंद(media saheb.com) राजिम माघी पुन्नी मेला अंतर्गत संत समागम समारोह का शुभारंभ मुख्य मंच राजिम में 26 फरवरी को संध्या 7 बजे सम्पन्न होगा। संत समागम समारोह महाप्रभु वल्लाभाचार्य प्रकाट्य बैठक जी पीठाधीश्वर द्वारकेशलालजी चम्पारण्य, महामंडलेश्वर प्रज्ञानंद जी महाराज दिल्ली, श्री श्री 1008 श्री गुरूशरण जी महाराज पण्डोखर सरकार, संत ज्ञानस्वरूपानंद अक्रिय जी महाराज जोधपुर के सानिध्य एवं छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं धर्मस्व, पर्यटन व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम के अनुसार 26 फरवरी मंगलवार को जानकी जयंती के अवसर पर प्रातः 4 बजे त्रिवेणी संगम राजिम के पावन तट पर पर्व स्नान का आयोजन होगा। संध्या 6 बजे महानदी की महाआरती एवं संध्या 7 बजे संत समागम शुभारंभ समारोह में लोकमंच के सुप्रसिद्ध कलाकार ममता चन्द्राकर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति होगी। संत समागम 26 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित होगा।