दुर्घटना में बची इकलौती बेटी के उपचार और परवरिश की सम्पूर्ण जवाबदारी राज्य शासन ले तथा उसके परिवार के हत्यारों को पकड़ने के हरसम्भव कोशिश करे: अमित जोगी
रायपुर/ राजनांदगाँव।( mediasaheb.com) 28.5.19। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सबसे व्यस्त सड़क मार्ग नैशनल हाईवे 6 में कल हुई दुर्घटना ने पूरे प्रदेश वासियों का दिल दहला दिया है। मुंबई के रास्ते आ रहे एक डंपर ने राजनंदगाँव के अम्बेडकर चौक में सुबह क़रीब 4 बजे रमज़ान के पाक महीने में सहरी करके अपनी स्कूटी पर सवार हमारे छत्तीसगढ़ के एक परिवार के तीनों सदस्यों- माता-पिता और बेटी- को कुचल कर भाग निकला। माता और पिता की स्पॉट पर ही मृत्यु हो गई किन्तु भाग्यवश इस परिवार की 21 साल की बिटिया कुमारी नाहिद खान की जान बच तो गई लेकिन आज भी उसकी हालत बेहद नाज़ुक है। वर्तमान में उसका इलाज रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में रायपुर में चल रहा है।
श्री अमित जोगी ने कहा बड़े दुख की बात है कि देश का सबसे व्यस्ततम नैशनल हाईवे होने के बावजूद हमारे रिकॉर्डिंग-स्पेशलिस्ट मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी के राज्य में राजनांदगांव के अम्बेडकर चौक में NH (राष्ट्रीय सड़क मार्ग) पर लगे एक भी CCTV कैमरे विगत तीन महीनों से काम नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि पुलिस आज तक दोषियों को पकड़ नहीं पाई है।
श्री अमित जोगी ने राज्य परिवहन विभाग पर सीधे आरोप लगाया कि अधिकांश CCTV कैमरे जानबूझकर बंद कर दिए जाते हैं ताकि कुछ बदमाश पुलिस वाले धलड्डे से आम वाहन-चालकों से- ट्रैफ़िक सिग्नल पर वाहन का चक्का थोड़ा आगे हो जाए, कोई अपना लाइसेंस धोके से घर मे भूल जाए, भूलवश हेलमेट न पहना हो या इन्सुरेंस पेपर रखना भूल गया हो जैसी मामूली ग़लतियों के लिए- अवैध वसूली कर सके।
श्री अमित जोगी ने बताया कि इस से ज़्यादा बड़ी विडंबना की बात और क्या हो सकती है कि जो व्यक्ति अपनी रिकॉर्डिंग करने में महारत के कारण आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं, उनके ही राज्य में सड़क मार्ग पर लगे अधिकांश CCTV कैमरे बंद पड़े हैं और इस प्रकार रोज़ हो रही अनेक दुर्घटनाओं की रिकॉर्डिंग नहीं कर पा रहे हैं। परिवहन विभाग की इस घोर लापरवाही के कारण हमारे छत्तीसगढ़ के न जाने कितने निर्दोष परिवारों के हत्यारे लगातार बच निकलते हैं।
राजनंदगाँव नगर निगम पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जी के विधानसभा के अंतर्गत आता है। वे यहाँ से आज भी विधायक हैं। हाल ही में वे अपने मित्र और भारत सरकार के सड़क मंत्री रहे श्री नितीन गडकरी जी से मिले थे। श्री अमित जोगी ने कहा कि “मैं चाहूंगा कि वे इस मसले को दिल्ली में भी उठाएँ और प्रदेश में धूल खा रहे सभी CCTV कैमरों को दुरुस्त करने का प्रदेश के परिवहन विभाग को निर्देश नैशनल हाइवे अथॉरिटी ओफ़ इण्डिया (NHAI) से दिलाएँ। साथ ही मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से माँग करता हूँ कि मेकाहारा अस्पताल में अपने जीवन के लिए आज भी संघर्ष कर रही बेटी के उपचार और परवरिश की सम्पूर्ण जवाबदारी राज्य शासन ले तथा उसके परिवार के हत्यारों को पकड़ने के हरसम्भव कोशिश करे।”


