माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन और दही हांडी नन्द उत्सव
रायपुर (mediasaheb.com) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजधानी रायपुर में विशाल दही हांडी फोड़ उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को होने वाले इस आयोजन में 50 से 60 गोविंदाओं की टोली हिस्सा लेंगी । दही हांडी फोड़ के आयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि दही हांडी उत्सव में विजयी गोविंदा टीम को प्रथम ईनाम इनाम के रूप में 2 लाख 51 हज़ार रुपये की नगद राशि दी जाएगी, साथ ही इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अलावा महारष्ट्र और ओडिसा से भी गोविंदा की टोली हिस्सा लेंगी ।
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेग और लोगो के मनोरंजन के लिए प्रदेश के कलाकारों का रंगारंग कार्यकम भी रखा गया है । सभी गोविंदा टोली को स्वत्वना स्वात्वना पुरुस्कार देने का भी एलान किया गया है ।