दोनों ड्राइवर गंभीर रूप घायल, सड़क पर घंटों लगा रहा जाम
रायपुर (mediasaheb.com) राजधानी के बलौदाबाजार रोड़ पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. जिससे दोनों ट्रक के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें मेकाहारा अस्पताल (Makahara Hospital) में भर्ती कराया गया है. वहीं ट्रकों के परखच्चे उड़ने के साथ ही सड़क पर ही पलट गए. जिस वजह से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा. सुबह का समय होने से बच्चों से भरी कई स्कूली बसें (#School buses ) भी जाम में फंसी गईं. विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रकों को क्रेन की मदद से उठाया जिसके बाद जाम खत्म हुआ.
विधानसभा टीआई अश्विनी राठौर के मुताबिक एक ट्रक बलौदाबाजार से रायपुर की ओर आ रही थी और दूसरी रायपुर से बलौदाबाजार की जा रही थी. तभी ज्ञान गंगा स्कूल( #Gyan Ganga School ) के पास दोनों ट्रकों की आपस मे भिड़ंत हो गई. घटना करीब ढाई बजे रात की है. ट्रकों के ड्राइवरों को गंभीर चोटें आई है.
उन्होंने कहा कि जिस जगह घटना हुई है वहा पर मोड़ है. दोनों ट्रक काफी स्पीड (#Speed )में थे. घटना के बाद ट्रक को रास्ते से उठाने का प्रयास किया जा रहा है. चूंकि दोनों ट्रकों में समान लोड है इसलिए पहले सामानों को खाली कर रहे है. दुर्घटना की वजह से सड़क पर जाम लगा था लेकिन रात को ही नरदहा पचेड़ा मार्ग पर रूट को डायवर्ट (#Divert )किया गया था.