मुंबई, (mediasaheb.com) आलिया भट्ट पर कंगना और उनकी बहन रंगोली के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। कंगना और उनकी बहन के हमलों की लगातार निशाना बन रही आलिया भट्ट ने हाल ही में इन हमलों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि वे इन बातों पर चुप रहना पसंद करेंगी और अपने काम पर ध्यान देना चाहेंगी। आलिया का कहना था कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार है और उन बातों को नजर अंदाज करने का भी अधिकार है। आलिया की इस प्रतिक्रिया पर कंगना की बहन रंगोली एक बार फिर बिफर उठीं और सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में रंगोली ने आलिया को जमकर खरी खोटी सुनाई। रंगोली का कहना था कि लोग बेवकूफ नहीं है और सब अच्छी तरह से जानते हैं कि उस वक्त माफिया गैंग क्या कर रही थी और कौन अकेला खड़ा रह गया था।
रंगोली ने कहा कि मैं चुप रहूंगी जैसा ड्रामा अब चलने वाला नहीं है। आलिया पर जोरदार हमला करते हुए रंगोली ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ये लोग दूसरों का काम छिनते हैं। हर तरह की मौकापरस्ती करते हैं। काम पाने के लिए निर्माताओं के सामने गिड़गिड़ाते हैं और फिल्मों के लिए कनेक्शन लगाते हैं। आलिया का नाम लेकर कहा कि ब्रिटिश पासपोर्ट वाली इस लड़की का ये रवैया एक ढकोसला जैसा है, जिसके तार कहीं न कहीं उनके पापा (करण जौहर) से जुड़ते हैं, जो ऐसे ड्रामों में चैंपियन है। रंगोली ने कहा कि अब ये नौटंकी नहीं चलेगी और हर सवाल का जवाब दिया जाएगा। कंगना और रंगोली लंबे वक्त से आलिया और उनके परिवार पर हमले कर रही हैं।
कंगना ने आलिया को करण जौहर की कठपुतली कहा। गली ब्वाय फिल्म में उनकी परफारमेंस की आलोचना की। रंगोली ने आलिया और उनकी मां के ब्रिटिश पासपोर्ट को निशाना बनाते हुए दोनों पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया। महेश भट्ट को लेकर रंगोली ने बताया कि महेश भट्ट ने गैंगस्टर के दिनों में कंगना के साथ बुरा बर्ताव करते हुए एक शो के दौरान कंगना पर चप्पल फेंककर मारी थी। आलिया की टीम ने रंगोली के नए हमलों पर कहा कि वे अब इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती। (हि.स.)।