मुम्बई, (mediasaheb.com) कंगना की बहन रंगोली के निशाने पर एक बार फिर करण जौहर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर तमाम फिल्मी हस्तियों की आलोचना करने वाली कंगना की बहन ने अपनी पोस्ट में करण जौहर को।लेकर लिखा है कि वे उन नए सितारों को कब्जे में रखते हैं, जिनको वे ब्रेक देते हैं। रंगोली उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं, जिनमें कहा गया था कि करण जौहर के आदेशों का पालन न करने की वजह से ईशान खट्टर को धर्मा प्रोडक्शन से बाहर कर दिया गया था। इस बैनर में बनी फिल्म धड़क में ईशान खट्टर ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन धड़क के बाद कंपनी की किसी और फ़िल्म में उनको फिर कास्ट नहीं किया गया। रंगोली ने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा कि करण जौहर नए कलाकारों से उनकी आमदनी का बड़ा हिस्सा वसूल करते हैं।
रंगोली का कहना है कि कोई भी ऐसा कलाकार वहां काम नहीं कर सकता, जो आत्म सम्मान न खोना चाहे। करण और कंगना के बीच टकराव इसी बात पर हुआ था, जब कॉफी विद करण शो में कंगना ने परिवारवाद के मुद्दे पर करण जौहर को मूवी माफिया कह डाला था। (हि.स.)।

