रायपुर (mediasaheb.com)।छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत का प्रतिष्ठित स्मार्ट सिनेमा अवार्ड समारोह 2019 का आयोजन 30 अगस्त दिन शुक्रवार को नवा रायपुर के श्री सत्य सांई अस्पताल परिसर स्थित सौभाग्यम सभागार में दो बजे से है जिसके लिए कार्यक्रम को अंतिम रूपरेखा देने में आयोजक लगे हुए थे वही अवार्ड समारोह में विशेष प्रस्तुति देने वाले नृत्य समूह व कलाकार अपनी तैयारी कर रहे है।आयोजन समिति के प्रमुख पीएलएन लकी ने बताया कि वर्ष 2018 में रिलीज हुई एक दर्जन फिल्मों के मध्य 34 विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड दिया जाएगा।
सभी फिल्मों को ज्यूरी सदस्यों ने फ़िल्म की टीम के साथ बैठकर देखने के पश्चात निर्णय अपने पास सुरक्षित रख लिया है जिसका परिणाम आयोजन की शाम को घोषित होगा।इस वर्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत है जिनके उपस्थिति में अवार्ड समारोह संपन्न होगा।अवार्ड समारोह को बेहतर बनाने दीपक श्रीवास्तव रेजर इवेंट की टीम के साथ है साथ ही स्मार्ट सिनेमा एवार्ड के एसोसिएट स्पॉन्सर है ब्लू लाइन टीएमटी एंड पाइप्स, वैल्युएबल स्पॉन्सर एवीएम ऑडियो एंड वीडियो स्टूडियो,यूट्यूब चैनल स्मार्ट सिनेमा न्यूज़, फेसबूक ऑनलाइन पार्टनर क्रिएटिव विजन,फोटो एंड वीडियो पार्टनर मंडल ग्राफिक्स है।
शामिल फिल्में1 फैमिली नंबर वन , 2 प्रेम अमर है, 3 सुंदर मोर छत्तीसगढ़ 4 आई लव यू 5 दबंग दरोगा 6 मोर जोड़ीदार 7 बंधन प्रीत के 8 प्रेम के बंधना 9 सोल्जर छत्तीसगढ़िया 10 राधे अंगूठा छाप 11 पढ़ाई म जीरो तभो ले हीरो 12 भाई बहन एक अटूट बंधन