अमेठी, (media saheb) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी दौरे के दूसरे और अंतिम दिन अपने संसदीय क्षेत्र से जाते-जाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाते हैं। हिंदू-मुसलमान की लड़ाई कराते हैं, पंजाब में हिंदू-सिख की लड़ाई करा देंगे। गुजरात में कहेंगे यूपी और बिहार के लोगों को भगाओ। महाराष्ट्र में उनकी सरकार कहेगी उत्तर प्रदेश के लोगों को वापस भेजो। ये देश नफरत से नहीं चल सकता, ये देश प्यार से चलेगा।
सभा में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश में नफरत फैलाते हैं। इस बात को कोई नहीं बदल सकता कि 2019 में पीएम मोदी चुनाव हारने वाले हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार हर प्रदेश में विपक्ष भाजपा को हराने में लगा हुआ है। साल 2019 में दो-चार महीनें बचे हैं, फिर सच्चे अच्छे दिन वाले हैं। किसानों का कर्जमाफ करने वाली, छोटे दुकानदारों के साथ खड़े होने वाली सरकार हम बनाएंगे। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए करारा जुबानी हमला बोला।
सभा में उन्होंने भगोड़े नीरव मोदी, माहुल चोकसी और विजय माल्या आदि का जिक्र करते हुए कहा कि यह सभी देश के बैंकों को चूना लगाकर भाग निकले। उपस्थित जनता की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप यहां बैठो, आप यहां दिन भर काम करो, आप अपना खून-पसीना दो और अनिल अंबानी चोरी करें ? सहित कई मामलों को जिक्र कर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा को निशाने पर रखा।(हि.स.)।